साध्वी सुनंदा ( रुपसेन )

  • 10 Aug 2020
  • Posted By : Jainism Courses

साध्वी सुनंदा ( रुपसेन )

 

जैनदर्शन ने कर्मवाद पर अति गहन विचार किया है जगत में जो कुछ होता है वह सब कर्माधीन है इसके अतिरिक्त कर्म को भुगते बिना छुटकारा भी नहीं है ऐसी कर्म की गति सुनंदा एवं रुपसेन के जीवन में प्रकट होती है साध्वी हुई सुनंदा वैराग के रंग में रँग गई थी तप के कारण अवधिज्ञान प्राप्त करके संयम का पालन करती थी अपनी पूर्वावस्था को जानती सुनंदा ने एक बार गुरुआनी से कहा, " मेरे कारण अत्यन्त दुःख भोग रहे और जन्म-मरण के चक्र में फँसे हुए रुपसेन के मोहप्राप्त जीव को बोध देना चाहती हूँ आप आज्ञा दें तो मैं विद्याद्वीप जाऊँ, जहाँ हाथी के रुप में जन्मे हुए रुपसेन का मैं उद्धार कर सकूँ । "

 

पूजनीया गुरुआनी ने साध्वी सुनंदा के शब्दों को सुनकर कहा, " तुम आनन्द से जाओ यदि किसी जीव का उद्धार होता हो, तो मैं उसके मार्ग में अवरोधरुप क्यों बनूँ ? "

 

इस प्रकार अपनी गुरुआनी की आज्ञा लेकर सुनंदा साध्वी अन्य चार साध्वियों के साथ सुग्राम में आयी और वहाँ चातुर्मास रही

 

साध्वी सुनंदा ने जाना कि रुपसेन का जीव हाथीरुप में जन्मा है और वह नगर के लोगों के लिए भय का अवतार बन गया है उसकी चपेट में जो कोई आता उसे वह पाँव तले क्रूरता से कुचल डालता था उसे देखते ही लोग प्राण हथेली में लेकर भागते थे । उसके त्रास के कारण गाँव की रहावन या सीमा में जाते हुए लोग भी डर के मारे फड़फड़ाते थे

साध्वी सुनंदा हाथी को प्रतिबोध देने के लिए निर्भयता से निकट गयी नगरजनों ने उन्हें मृत्यु को असामयिक आमंत्रण देने के लिए बहुत कुछ समझाया, परन्तु साध्वी सुनंदा निड़रता से आगे बढ़ी इतने में चिंघाड़ता हुआ हाथी दौड़ते हुए आया, परंतु साध्वीजी की आँखों से आँखें मिलते ही पूर्वकालीन रागदशा के कारण हाथी शान्त होकर स्थिर बन गया

 

साध्वी सुनंदा ने कहा, " कब तक मोहवश होकर दुःखी होना है ? मेरे ऊपर के मोह के कारण कितने सारे दुःख सहता है ? मोहपाश में बँधकर तूने अनुराग एवं आशक्ति में छः छः भव गँवायें और यह सातवाँ भव नष्ट करने के लिए तत्पर हुआ है समझ, कुछ तो समझ । "

 

साध्वी सुनंदा ने हाथी को उसके पूर्वभवों या पूर्वजन्मों की बातें कहीं उन्होनें कहा, " रुपसेन ! जब तू मानवअवतार में था, तब मेरे प्रति मोह में होश गँवाया और उस अवतार में मुझे प्राप्त कर सका, बल्कि दीवार के नीचे दबकर असामयिक मृत्यु की शरण हुआ तेरे सुनहरी सपने मन में ही धरे के धरे रह गये पूर्वभव के मोह के कारण तू मेरे गर्भ में आया, तब मेरे कुमारिका होने से युक्ति-प्रयुक्ति द्वारा उस गर्भ को नष्ट किया गया तत्पश्चात् तेरे जीव या प्राण ने क्षितिप्रतिष्ठित नगर के राजा पृथ्वीवल्लभ के उद्यान में रहती साँपिन के पेट से जन्म लिया उस समय भी तू साँपिन के रुप में राजा   पृथ्वीवल्लभ की मै रानी बनी हुई थी , फिर भी मेरे पीछे लगा तब मेरे पति पृथ्वीवल्लभ के साथ मैं संगीत की महफिल का आनंद उठा रही थी, तब ' का...का... ' आवाज से विक्षेप पड़ने से राजा ने तूझे उड़ाने का प्रयास किया , किन्तु मेरे प्रति मोहपाश में बँधें हुए तेरे प्राण वहाँ से तनिक भी खिसकते थे ,  अतः राजा ने तुझे मार डाला उसके बाद पाँचवे भव में तेरा जीव हंस बना राजा पृथ्वीवल्लभ के साथ मै घटादार वृक्ष की छाया में बैठी थी , तब मेरे पास बैठकर आनंद का अनुभव करता हुआ तू हंसरुप में मधुर गान करता था ऐसे मे एक कौआ विष्टा करके उड़ गया तू हंसरुप में मोहवश मुझे एकटक देखता रहा राजा के वस्त्र पर कौए की विष्टा गिरने से राजा क्रोधित हो उठा और हंस को मार डाला उसके बाद छट्ठे अवतार में तू हिरन बना उस हिरन को मारकर राजा पृथ्वीवल्लभ के साथ मै भोजन करती थी, तभी एक चार ज्ञान के धारक मुनि ने मुझे मेरे ओर तुम्हारें पूर्वभवों की बात कहीं कर्म की ऐसी गति और मोहदशा के परिणाम को जानने के पश्चात् मेरे अपने पापों की मुक्ति के लिए यह चारित्र्य ग्रहण किया । "

 

सुनंदा साध्वी से अपने छः पूर्वभवों की बात सुनकर वह हाथी शांत हो गया तिर्यच (पशु) भव में भी उसने उत्तम धर्म स्वीकारा वह तप करता हुआ समाधियुक्त मर गया और आठवें देवलोक का देव बना समय गुजरने के बाद वह सिद्धिपद प्राप्त हुआ इसी तरह सुनंदा साध्वी भी कर्म पूर्ण करके, केवलज्ञान प्राप्त कर अक्षयपद प्राप्त हुई

 

साभार: जिनशासन की कीर्तिगाथा