४५१ दीक्षा दानेश्वरी प. पू. आचार्य भगवन्त गुरुदेव श्री गुणरत्नसूरीश्वर जी महाराजा की प्रथम पुण्यतिथि के निमित्त गुरुभक्तों द्वारा अष्टाह्निका महोत्सव आयोजित हो रहा है।
यह महोत्सव दिनांक 25 जुलाई से 1 अगस्त 2021 तक चलेगा।
पूज्यश्री की पुण्य तिथि के दिन 1-Aug-2021 को सामूहिक आयम्बिल तप में जुड़ने के लिए
इस Form की लिंक पर क्लिक करके अपना रजिस्ट्रेशन करवाकर सामूहिक अनुष्ठान में सहभागी बनें। सभी तपस्वियों को प्रभावना दी जाएगी।
https://forms.gle/Wi6eRyPXL8X9xPyg9
आयम्बिल करने हेतु यहाँ क्लिक करें
आयम्बिल तप में जुड़ने और प्रभावना के लिए उपरोक्त फॉर्म भरें।